आर्थिक वृद्धि निराशाजनक नहीं : प्रणब - Zee News हिंदी

आर्थिक वृद्धि निराशाजनक नहीं : प्रणब



नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि वैश्विक घटनाक्रम और आर्थिक संकट को देखते हुए दूसरी तिमाही में 6.9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि के आंकड़े निराशाजनक नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ते रहने के लिए अपनी नीतियों में सांमजस्य और सुधार लाती रहेगी। सरकार मध्यावधि में आर्थिक वृद्धि बनाए रखने के लिए अपनी नीतियों को समायोजित करना जारी रखेगी।

 

मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले दो तिमाहियों के रुख को ध्यान में रखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि जीडीपी वृद्धि दर करीब 7.3 प्रतिशत रहेगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि का प्रदर्शन उतना निराशाजनक नहीं है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 2010.11 में 8.5 प्रतिशत रही थी।

 

उन्होंने कहा कि वर्ष के बाकी हिस्से में मुझे पूरा विश्वास है कि हम आर्थिक वृद्धि के कुछ नुकसान की भरपाई कर लेंगे। खनन और विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में गिरावट के कारण दूसरी तिमाही में जीडीपी विकासदर घटकर 6.9 प्रतिशत रह गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 8.4 प्रतिशत थी।
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक और राष्ट्रीय दोनों समस्याओं से जूझ रही है और यह खनन और विनिर्माण क्षेत्र के आंकड़ों में परिलक्षित हो रहा है।

 

मुखर्जी ने कहा कि हमारे सामने अनेक समस्यायें हैं, यूरोप और अमेरिका की धीमी प्रगति, देश के भीतर और बाहर की समस्या इत्यादि। उन्होंने कहा कि हमें परिस्थितियों का सामना करना होगा और देखना होगा कि मौजूदा परस्थितियों में हम क्या कुछ बेहतर कर सकते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 18:45

comments powered by Disqus