आर्थिक वृद्धि में गिरावट का दौर समाप्त: मोंटेक

आर्थिक वृद्धि में गिरावट का दौर समाप्त: मोंटेक

आर्थिक वृद्धि में गिरावट का दौर समाप्त: मोंटेकगुड़गांव : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शनिवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि में गिरावट का दौर समाप्त हो गया है और अब इसमें तेजी आ रही है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत के बीच उन्होंने यह बात कही।

सीआईआई-इनवेस्ट नार्थ कांफ्रेन्स में अलग से बातचीत में अहलूवालिया ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 5.5 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में यह 5.3 प्रतिशत थी। अत: यह कहा जा सकता है कि आर्थिक वृद्धि में जितनी गिरावट होनी थी, वह हो चुकी है और अब इसमें तेजी आ रही है।’
पिछले वित्त वर्ष 2011-12 में आर्थिक वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत रही जो नौ साल का निम्न स्तर है। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 6.5 प्रतिशत थी।

उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि दर को गति देने तथा धारणा में सुधार के लिये सरकार ने हाल में जो कदम उठाए हैं, उसका नतीजा जनवरी से दिखने लगेगा।

निर्णय लेने में देरी के बारे में उन्होंने कहा,‘केंद्र सरकार निर्णय लेने में देरी के कारणों को दूर करने की कोशिश कर रही है और निजी क्षेत्र को इस मामले में सरकार की मदद करनी चाहिए।

अहलूवालिया ने कहा कि आर्थिक वृद्धि के लिए बिजली प्रमुख तत्व है और सरकार को उम्मीद है कि वह बिजली उत्पादक कंपनियों को कोयला तथा ईंधन आपूर्ति से जुड़े मुद्दों को साल के अंत तक सुलझा लेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 18:46

comments powered by Disqus