‘आर्थिक संकट से खुद निपटने में यूरोप सक्षम’ - Zee News हिंदी

‘आर्थिक संकट से खुद निपटने में यूरोप सक्षम’

 

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि यूरोपीय देशों में मौजूदा वित्तीय और आर्थिक संकट से निपटने के लिए उनके पास स्वयं पर्याप्त साधन और सामर्थ्‍य है।

 

यहां ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कैर्नी ने कहा कि हम अब भी मानते हैं कि यह यूरोप का ही मामला है और इससे निपटने के लिए यूरोप के पास पर्याप्त संसाधन और सामर्थ्‍य उपलब्ध है। इस समस्या से निपटने के लिए उन्हें दृढ निश्चय के साथ कदम उठाने की आवश्यकता है।

 

उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन का मानना है कि चूंकि अब यूनान, स्पेन और इटली में नई सरकारें बन गई हैं, यूरोप के लिए यह दृढ निश्चय के साथ कदम उठाने का समय है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 14:11

comments powered by Disqus