Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 11:23
डरबन: भारत ने कहा कि वह किसी का विरोध करने के लिए ब्रिक्स समूह में शामिल नहीं हुआ है बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से संतुलित करने और राजनीतिक सत्ता के वितरण के लिए सभी देशों के साथ निकटतर आर्थिक सहयोग की वकालत करने के लिए इसमें शामिल हुआ है।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर यहां बात करते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि शिखर सम्मेलन इस मायने में अहम है कि यह लगातार जारी आर्थिक अस्थिरता के बीच हो रहा है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि हम इसपर गौर करेंगे कि हम साथ मिल कर क्या कर सकते हैं। शर्मा ने कहा कि प्रमुख विमर्श दुनिया भर में विश्वास बढ़ाने और पूंजी निर्माण के रास्ते खोजना होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 11:23