आर्थिक सुधारों के लिए होंगे उपाय: मोंटेक

आर्थिक सुधारों के लिए होंगे उपाय: मोंटेक

नई दिल्ली: योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने आज कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जिस तरह के उपायों की घोषणा की गई, इस तरह के और उपाय किए जाएंगे जिससे आर्थिक वृद्धि दर को गति मिलेगी।


आहलूवालिया ने संवाददाताओं को बताया, ‘ हम जल्द ही कुछ और उपायों की घोषणा सुनने को मिलेगी खासकर बड़ी परियोजनाओं को लागू करने की दिशा में जिस पर प्रधानमंत्री ने एक नयी प्रणाली स्थापित की है।’

रिजर्व बैंक ने सरकार के साथ परामर्श कर सरकारी प्रतिभूतियों में एफआईआई की निवेश सीमा पांच अरब डालर बढ़ाकर 20 अरब डालर कर दी है।इसके अलावा, इसने विनिर्माण एवं ढांचागत क्षेत्र की कंपनियों को रुपये में लिए गए महंगे कर्ज की अदायगी के लिए व कुछ निश्चित शर्तों के साथ नयी परियोजनाओं के लिए विदेश से 10 अरब डालर तक सस्ता कर्ज जुटाने की भी अनुमति दी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 20:55

comments powered by Disqus