Last Updated: Friday, November 2, 2012, 22:02
मुम्बई : आशीष चौहान को बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। चौहान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई और भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता के पूर्व छात्र हैं। चौहान 2009 में बीएसई से जुड़े थे। पिछले छह महीने से बीएसई के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे।
इससे पहले चौहान ने बीएसई के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी को बीएसई में महत्वपूर्ण बदलाव करने, खास तौर से प्रौद्योगिकी उन्नयन, नियामकीय मुद्दों और नवीन उत्पाद तैयार करने में मदद की थी। बीएसई से जुड़ने से पहले वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के समूह मुख्य सूचना अधिकारी थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 22:02