आ गई टाटा की नई विस्टा - Zee News हिंदी

आ गई टाटा की नई विस्टा



उदयपुर. देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा विस्टा का नया संस्करण पेश किया है. नई रेंज 01 सितंबर, 2011 से टाटा मोटर्स की डीलरशिप पर उपलब्ध होगी.

नई टाटा विस्टा में शक्तिशाली इंजन, आकर्षक लुक, अत्याधुनिक खूबियों की बदौलत ग्राहकों को सेडान जैसा अनुभव और साथ ही अपने वर्ग के दूसरे वाहनों की तुलना में जोरदार इंटीरियर स्पेस भी दिया गया है. टाटा विस्टा के अगले भाग में नया क्रोम ग्राइल, ट्रिपल बैरल हैड लैम्प, क्रोम बाहरी सतह, एलॉय व्हील्स और सिग्नेचर कलर, समर स्पार्कल इसे और भी खास बनाता है. रियर विंडशील्ड के ठीक नीचे मिरर पॉलिशिंग ने भी टाटा विस्टा को नया अंदाज दिया है.

इस नई विस्टा के इंटीरियर में कोमल अहसास दिलाते डैश बोर्ड और डोर पैड लगे हैं जो सेडान का अनुभव दिलाते हैं. इसके 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील में ऑडियो कन्ट्रोल की व्यवस्था की गई है जिससे पूर्ण एकीकृत 2-डीआईएन म्युजिक सिस्टम को नियंत्रित किया जाता है. यह ब्लू 5 टैक्नोलॉजी की सहायता से यूएसबी, ऑग्जिलियरी इनपुट और ब्लूटूथ के माध्यम से अधिकतम 5 मोबाइल फोन को परस्पर संफ बनाने में मददगार है.

इसके बाहरी हिस्से में लगे रियर व्यू मिरर को ड्राइवर वाले साइड डोर पर लगी जॉयस्टिक की मदद से इलैक्ट्रिक तरीके से ही एडजस्ट किया जा सकता है. इसके इलैक्ट्रिक संचालन वाले एचवीएसी कन्ट्रोल से नई टाटा विस्टा अधिक स्टाइलिश और सुविधाजनक बन गई है. इसके अलावा, इसमें टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील्स के साथ एडजस्टेबल ड्राइविंग पॉजिशन और लम्बर सपोर्ट देने वाली हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट की व्यवस्था है. पिछले भाग में फ्लिप एवं फोल्ड रियर सीट के चलते पर्याप्त लगेज स्पेस मिलता है.
इसमें 1.3 लीटर कॉमन रेल डायरेक्ट क्वाड्राजेट डीजल इंजन और वेरिएबल वाल्व टाइमिंग टैक्नोलॉजी से सुसज्जित 1.4 लीटर एमपीएफआई सैफायर पेट्रोल इंजन लगाया गया है. इसका डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर अधिकतम 75 पीएस जबकि पैट्रोल इंजन 4000 आरपीएम पर अधिकतम 90 पीएस पावर देता है.

डीजल संस्करण से 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल संस्करण से 16.7 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. इस नई रेंज में एक और नई खूबी के तौर पर क्लच टू स्टार्ट को शामिल किया गया है.

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 16:33

comments powered by Disqus