आ गई सात गियरों वाली मर्सिडीज - Zee News हिंदी

आ गई सात गियरों वाली मर्सिडीज

नई दिल्ली : मर्सिडीज बेंज ने अपनी लोकप्रिय सी क्लास सीरीज के तहत एक नया मॉडल सी-200 बीई एवेंगार्ड भारतीय बाजार में पेश किया है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 29 लाख 79 हजार 970 रुपए है. इसमें चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन और सात ऑटोमेटिक गियर हैं.

इसके अतिरिक्त इसमें पैनोरमिक सनरूफ है. इसमें ड्राइवर को झपकी आने पर सचेत करने का उपकरण लगा हुआ है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत कम हो जाती है. पार्किंग को आसान बनाने के लिए भी उपकरण लगाए गए हैं, जो कार को सही स्थिति में खड़ी करने की जानकारी देते हैं. आंतरिक साज-सज्जा के साथ ही बाहरी हिस्से को स्पोर्टी लुक दिया गया है.

First Published: Friday, September 2, 2011, 11:14

comments powered by Disqus