Last Updated: Monday, May 28, 2012, 17:23
मुंबई: इंडियन ऑयल कारपोरेशन को 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 12,670 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,905 करोड़ रुपये था।
कम्पनी ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि कम्पनी की कुल आय इस अवधि में 1,30,305.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 99,130 करोड़ रुपये थी।
कम्पनी को 31 मार्च को समाप्त पूरे कारोबारी साल में 4,37,706.6 करोड़ की आय हुई, जो इससे पिछले कारोबारी साल में 3,31,526.9 करोड़ रुपये थी। कम्पनी ने प्रति शेयर पांच रुपये लाभांश की सिफारिश की।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर 0.06 फीसदी तेजी के साथ 265.50 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 17:23