Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 18:33
नई दिल्ली : पेट्रोलियम पदार्थों की खुदरा बिक्री करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कापरेरेशन को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2012) के दौरान 22,451 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। कंपनी को पिछले साल इसी दौरान 3719 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
इंडियन ऑयल के अध्यक्ष आरएस बुटोला ने आज यहां कंपनी निदेशक मंडल की बैठक में मंजूर तिमाही वित्तीय रपट की जानकारी दी। कंपनी ने इस दौरान पहली तिमाही में 1,01,936 करोड़ रुपए की आमदनी दर्ज की है जो एक साल पहले इसी अवधि की आय से 12.4 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में कंपनी ने 90,713 करोड़ रुपए की आय दर्ज की थी।
कंपनी को किसी एक तिमाही में होने वाला यह सबसे बड़ा घाटा है। इससे पहले कंपनी को सितंबर 2011 की दूसरी तिमाही में 7,485 करोड़ का घाटा हुआ था। बुटोला ने बताया कि डीजल, मिट्टी तेल और घरेलू रसोई गैस की बिक्री पर कंपनी को 17,485 करोड़ की कम वसूली हुई है। इसकी भरपाई सरकार की तरफ से होनी है। फिलहाल अभी यह राशि प्राप्त नहीं हुई है। इससे भी कंपनी का घाटा बढ़ा है।
रुपये की विनिमय दर में गिरावट से कंपनी को 3,187 करोड़ रुपये और महंगे में खरीदे गए माल का दाम बाद में घटने से भी कंपनी को 4,062 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इससे उसका रिफाइनिंग मार्जिन नकारात्मक हो गया। कंपनी पर कर्ज का बोझ भी बढ़ता जा रहा है। जिसपर 1,849 करोड़ रुपये का ब्याज उसे चुकाना पड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 18:33