Last Updated: Friday, November 9, 2012, 20:25
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कम्पनी, इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में 9,611.35 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की शुक्रवार को जानकारी दी है। इसके विपरीत 2011 की इसी अवधि के दौरान कंपनी को 7,485.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में, पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले कम्पनी की कुल आय 30.31 प्रतिशत बढ़कर 106,848.25 करोड़ रुपये हो गई।
आईओसी ने कहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने पिछली तिमाही में हाई स्पीड डीजल, केरोसिन और एलपीजी की बिक्री पर कम्पनी के लिए 16,184.91 करोड़ रुपये की छूट मंजूर की है। जबकि 2011 की इसी तिमाही में ओएनजीसी जैसी तेल निकालने वाली सरकारी कम्पनियों से कच्चा तेल खरीदने पर यह छूट 11,853.23 करोड़ रुपये थी।
आईओसी ने कहा है कि 30 सितम्बर को समाप्त हुई तिमाही में उसे 16,093.97 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता मिली। जबकि सितंबर 2011 को समाप्त हुई तिमाही में बजटीय सहायता 8,200.85 करोड़ रुपये प्राप्त हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 20:25