Last Updated: Monday, December 12, 2011, 13:18
नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल सालाना आय के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर उभरी है। भारत में फार्च्यून 500 कंपनियों में इंडियन ऑयल शीर्ष पर है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे स्थान पर है।
वैश्विक कारोबारी पत्रिका फार्च्यून के भारतीय संस्करण द्वारा तैयार की गई देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की इस साल की सूची में 57 नई कंपनियों ने अपनी जगह बनाई है।
इन सभी 500 कंपनियों का सामूहिक कारोबार 45,79,911.38 करोड़ रुपये है। इसमें सालाना 3,23,113.12 करोड़ रुपये की सालाना आय के साथ इंडियन ऑयल सबसे बड़ी कंपनी है, जबकि 2,72,923.36 करोड़ रुपये की आय के साथ आरआईएल दूसरे पायदान पर है।
फार्च्यून इंडिया ने कहा कि आईओसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज दोनों ही कंपनियां पिछले साल की तरह इस साल भी शीर्ष दो. पायदान पर काबिज हैं। इसके बाद तीसरे पायदान पर भारत पेट्रोलियम है जिसकी आय 1,56,580.12 करोड़ रुपये रही।
वहीं, भारतीय स्टेट बैंक 1,47,843.92 करोड़ रुपये की आय के साथ चौथे स्थान पर रहा। अन्य कंपनियों में हिंदुस्तान पेट्रोलियम 5वें पायदान, टाटा मोटर्स छठे पायदान, ओएनजीसी सातवें पायदान, टाटा स्टील आठवें पायदान, हिंडाल्को नौवें पायदान और कोल इंडिया दसवें पायदान पर रही।
पत्रिका ने कहा कि देश की शीर्ष 500 कंपनियों की कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 21.5 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि, लाभ की वृद्धि दर में अड़चन के कुछ संकेत मिलते हैं जो पिछले साल के 27.1 प्रतिशत से घटकर इस साल 21.6 प्रतिशत रह गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 23:50