Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 11:15
ज़ी न्यूज़ बिजनेस ब्यूरोनई दिल्ली : ब्लैकबेरी फोन के निर्माता कनाडा की कंपनी रिम आज एक नया और दमदार स्मार्टफोन ब्लैकबेरी 10 लांच करने जा रही है। इस फोन में रिम ने एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम डाला है जो कि आईफोन, एंड्रायड और विंडोज फोन के यूजर्स को अपनी ओर खींच सकता है। क्या नया और अलग है ब्लैकबेरी-10 में? ब्लैकबेरी-10 एक नए इन्टरफेस के साथ लांच किया जा रहा है जो कि जेस्चर्स और मल्टीटास्किंग को बढ़ावा देगा। इसमें एक बिल्कुल नया टच की-बोर्ड और एक बहुत तेज चलने वाला ब्राउजर है।
यह लांचिंग समारोह विश्व के कई देशों में आयोजित की जाएगी। भारत में भी इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक लांचिंग के तुरंत बाद ही इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी। रिम ने ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले दो नए स्मार्टफोन को लांच करने की घोषणा की है। हालांकि रिम ने अभी इन दोनों हैंडसेट के विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
पिछले कुछ महीनों से ब्लैकबेरी स्लिम और स्लीक डिजाइन आजमा रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि रिम इसे ओएस 10 डिवाइसों के लिए भी जारी रखेगा। लुक के लिहाज से कहा जा सकता है कि यह ब्लैकबेरी प्लेबुक का माइक्रो वर्जन है जो कि तुलनात्मक रूप से हल्का और जेब में रखने में आरामदेह है।
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 11:15