इंदिरा आवास योजना को अधिक राशि मिलेगी

इंदिरा आवास योजना को अधिक राशि मिलेगी

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को प्रमुख ग्रामीण आवासीय योजना `इंदिरा आवास योजना` के तहत धन का आवंटन 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दिया।

चिदम्बरम ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने इंदिरा आवास योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों में आवंटन 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये और पहाड़ी क्षेत्रों में 48 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया।

उन्होंने कहा कि गरीबों को जमीन खरीदने के लिए दी जाने वाली राशि भी 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई। राज्यों को निर्देश दिया गया है कि इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियों की सूची बैंकों को उपलब्ध कराए, ताकि आवासीय इकाई के निर्माण के लिए चार फीसदी ब्याज पर 20 हजार रुपये का कर्ज दिया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 10, 2013, 20:13

comments powered by Disqus