इक्रा ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाया

इक्रा ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाया

मुंबई : रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अनुमान को कम कर 5.7 प्रतिशत कर दिया है। निवेश धारणा में ठोस सुधार के अभाव, कमजोर मानसून तथा मुद्रास्फीति में वृद्धि की आशंका को देखते हुए इक्रा ने आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम किया है। इन आर्थिक चुनौतियों के कारण रिजर्व बैंक के लिये नीतिगत दरों में कटौती के जरिये आर्थिक वृद्धि को गति देना मुश्किल होगा।

इससे पहले दूसरी एजेंसियों ने भी आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम किया था। जेपी मोर्गन ने सबसे कम 5.3 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि रहने का अनुमान जताया है। इक्रा ने गुरुवार को कहा कि निवेश धारणा में ठोस सुधार का अभाव है। नियामकीय मंजूरी, पर्यावरण मंजूरी में देरी तथा जमीन अधिग्रहण से संबद्ध मुद्दों के कारण निवेश धारणा निरंतर कमजोर बनी हुई है। जून महीने में इक्रा ने आर्थिक वृद्धि दर 6.2 से 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 23:53

comments powered by Disqus