इटली और स्पेन की रेटिंग कम हुई - Zee News हिंदी

इटली और स्पेन की रेटिंग कम हुई

रोमः यूरो जोन में कर्ज से कारण कई देशों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. जिससे इटली और स्पेन की रेटिंग गिर गई है. रेटिंग जारी करने वाली संस्था फिच ने इटली की रेटिंग एक लेवल घटाकर ए प्लस कर दी है और स्पेन की रेटिंग भी दो लेवल घटाकर एए माइनस(-) कर दी है

इससे पहले एसएंडपी और मूडीज ने भी दोनों देशों की रेटिंग घटा दी है.

फिच के मुताबिक यूरोप कर्ज संकट का हल फिलहाल निकलते नहीं दिख रहा है. इसके चलते यूरोप की इन दोनों बड़ी इकोनॉमी पर बड़ा असर पड़ेगा.
रेटिंग में कटौती के साथ ही फिच ने इटली और स्पेन की इकोनॉमी का आउटलुक भी निगेटिव कर दिया है. साथ ही फिच ने कहा है कि आगे भी दोनों देशों की रेटिंग और घटाने की संभावना बनी हुई है. (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 8, 2011, 18:10

comments powered by Disqus