इटली के पीएम ने दी यूरो संकट की चेतावनी

इटली के पीएम ने दी यूरो संकट की चेतावनी

इटली के पीएम ने दी यूरो संकट की चेतावनीब्रसेल्स : इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने चेतावनी दी है कि यदि नेताओं ने इटली के राष्ट्रीय ऋण पर ब्याज दरों को कम करने के लिए सहयोग और रास्ता बनाने में मदद नहीं की तो तो यूरोपीय संघ को भारी तबाही का सामना करना पड़ सकता है।

मोंटी की यह टिप्पणी अप्रत्यक्ष तौर पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल पर है। मर्केल ने कथित तौर पर कहा कि ‘जब तक मैं हूं’ तब तक वह यूरोपीय सरकारों को रिण अनुपालन में साझेदारी नहीं करने देंगी। ऐसा होने पर इटली को कुछ राहत मिल सकती है।

मोंटी यहां ऋण संकट पर लगाम लगाने के वास्ते यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक करने के लिए आए हुए थे। उन्होंने कहा कि इटली ने बहुत त्याग किए हैं और उनके देश का घाटा नियंत्रण में है। लेकिन इटली सरकार के बॉंडों की लागत बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि यदि इटली के लोगों को लगा कि उनकी कोशिशें रंग नहीं ला रही हैं और वे हताश हो गए तो ‘राजनीतिक शक्तियों को कहना पड़ सकता है यूरोपीय एकीकरण, यूरो को खत्म होने दो, देशों को उनके हाल पर छोड़ दो, जो कि पूरे यूरोपीय संघ के लिए एक भयावह संकट होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 10:16

comments powered by Disqus