इटली के लिए 600 अरब यूरो की राहत योजना - Zee News हिंदी

इटली के लिए 600 अरब यूरो की राहत योजना

रोम : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, आईएमएफ ने हालात बिगड़ने की स्थिति में इटली के लिए 600 अरब यूरो (794 अरब अमेरिकी डालर) की राहत कार्ययोजना तैयार कर रखी है। आईएमएफ अधिकारियों के हवाले से एक समाचार पत्र ने यह खबर दी है।

 

ला स्टैम्पा अखबरा के अनुसार 400 से 600 अरब यूरो का कर्ज मिलने से इटली को अपनी बजट कटौती प्रावधानों को लागू करने के लिये 12 से 18 महीने का समय मिल जायेगा। इसके साथ ही आर्थिक वृद्धि से जुड़े सुधारों को भी लागू किया जा सकेगा इससे कर्ज की किश्त चुकाने के लिये नया कर्ज लेने की जरुरत नहीं होगी।

 

आईएमएफ का यह कर्ज चार से पांच प्रतिशत की दर पर उपलब्ध होगा जो कि बाजार के व्यावसायिक कर्ज पर लिये जाने वाले ब्याज की तुलना में कहीं बेहतर है। बाजार में दो से पांच साल की अवधि के बांड पर ब्याज बढ़कर सात प्रतिशत हो गई है। हालांकि, कर्ज की बड़ी राशि को देखते हुये यह मुश्किल लगता है कि इसमें आईएमएफ अपने खुद के संसाधनों का उपयोग करेगा, इसलिये मामले में कई तरह की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। इसमें यूरोपीय केन्द्रीय बैंक के साथ मिलकर भी कार्यवाही हो सकती है जिसमें आईएमएफ गारंटी देगा।

 (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 27, 2011, 19:46

comments powered by Disqus