इटियॉस और लिवा का डीजल मॉडल लांच - Zee News हिंदी

इटियॉस और लिवा का डीजल मॉडल लांच

नई दिल्ली : टोयोटा ने भारतीय बाजार में इटियॉस सेडान तथा इटियॉस लिवा का डीजल संस्करण पेश किया. इन मॉडलों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम 5.54 लाख से 7.87 लाख रुपए है. कंपनी ने कहा है कि उसकी इस साल इटियॉस के सभी मॉडलों की कुल 63,000 कारें बेचने का लक्ष्य है.

टीकेएम के प्रबंध निदेशक हिरोशी नाकागावा ने कहा कि पेट्रोल वर्ग में हमारी इटियॉस को अच्छा रिस्पांस मिला है. हम ग्राहकों को विकल्प उपलब्ध कराने के लिए इसका डीजल संस्करण पेश कर रहे हैं. इटियॉस सेडान डीजल कार का दाम 6.44 लाख रुपए से 7.87 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) होगा, जो पेट्रोल संस्करण से 90,000 रुपए अधिक है. इटियॉस लिवा डीजल संस्करण का दाम पेट्रोल माडल से 95,000 रुपए अधिक यानी 5.54 लाख से 5.89 लाख रुपए के बीच होगा.

दोनों डीजल संस्करणों में 1.4 लीटर का इंजन लगा होगा. कंपनी का दावा है कि ये कार एक लीटर डीजल में 23.59 किलोमीटर तक दौड़ेगी. टीकेएम के उप प्रबंध निदेशक (विपणन) संदीप सिंह ने कहा कि कंपनी इस साल अभी तक इटियॉस परिवार की 33,000 कारें बेच चुकी है. अगले चार माह में हमारा 30,000 इकाइयां और बेचने का लक्ष्य है. नाकागावा ने बताया कि डीजल कारों को जापान से आयात किया जाएगा। कंपनी का निकट भविष्य में इन कारों के भारत में विनिर्माण की कोई योजना नहीं है.

First Published: Monday, September 12, 2011, 12:17

comments powered by Disqus