Last Updated: Friday, January 4, 2013, 16:32

नई दिल्ली : व्यापक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की अटकलों के बीच देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इनफोसिस ने आज कहा कि उसने क्षमता से कम निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को दूसरी नौकरी तलाशने को कहा है। प्रभावित कर्मचारियों की सटीक संख्या का खुलासा किए बगैर इनफोसिस ने कहा कि इनकी संख्या 5,000 से कम हो सकती है। कंपनी ने कई प्रयासों के बावजूद संख्या का खुलासा नहीं किया।
इनफोसिस ने एक बयान में कहा, ‘यह रिपोर्ट दो नजरिए से गलत है। पहली यह कि कंपनी में कोई छंटनी नहीं हो रही है। इनफोसिस निष्पादन चालित कंपनी है और किसी भी अन्य निष्पादन चालित कंपनी की तरह यह क्षमता से कम निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को दूसरी नौकरी तलाशने को कहती है।’ कंपनी ने कहा कि इस तरह के कदम सामान्य कारोबारी व्यवस्था का हिस्सा हैं। कंपनी में डेढ़ लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 16:32