इन्फोसिस का तिमाही मुनाफा 33 फीसदी बढ़ा - Zee News हिंदी

इन्फोसिस का तिमाही मुनाफा 33 फीसदी बढ़ा

मुंबई: इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 33.25 प्रतिशत बढ़कर 2,372 करोड़ रुपये रहा। इसी तिमाही में आय बढ़कर 9,298 करोड़ रुपये रही।

 

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का राजस्व 14.8 फीसदी बढ़कर 9,298 करोड़ रुपये रहा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का राजस्व 8,099 करोड़ रुपये रहा था।

 

जुलाई-सितंबर तिमाही के 2281 करोड़ रुपये के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का एबिट 2,899 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिट मार्जिन 28.16 फीसदी से बढ़कर 31.17 फीसदी रहा।

 

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का डॉलर राजस्व 180.6 करोड़ डॉलर रहा है। वहीं, रुपये ईपीएस 41.51 रुपये रहा, जबकि कंपनी ने 38.51-39.20 रुपये का गाइडेंस दिया था।

 

वित्त वर्ष 2012 के लिए इंफोसिस ने डॉलर राजस्व के लिए 702.9-703.3 करोड़ डॉलर का गाइडेंस दिया है। वहीं, कंपनी ने डॉलर राजस्व में बढ़ोतरी का गाइडेंस 17.1-19.1 फीसदी से घटाकर 16.4 फीसदी किया है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 13:08

comments powered by Disqus