इन्फोसिस का मुनाफा 27.4 फीसदी बढ़ा - Zee News हिंदी

इन्फोसिस का मुनाफा 27.4 फीसदी बढ़ा


मुंबई: देश की दूसरे सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इन्फोसिस ने 31 मार्च 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में 27.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,316 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

 

इन्फोसिस ने बीएसई को सूचित किया है कि जनवरी-मार्च 2010-11 में यह मुनाफा 1,818 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में हालांकि 2.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। आलोच्य तिमाही में कंपनी की आमदनी 22 प्रतिशत बढ़कर 8,852 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल 7,250 करोड़ रुपये रही थी।

 

कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में 21.88 प्रतिशत बढोतरी के साथ 8,316 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया जो पिछले वित्त वर्ष में 6,823 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की आय 22.66 प्रतिशत बढ़कर 33,734 करोड़ रुपये हो गई।

 

इसी तरह 31 मार्च 2012 तक कंपनी के पास 20,968 करोड़ रुपये की नकदी आदि थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी ने 52 नये ग्राहक जोड़े। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में गोल्डमैन सॉक्स, बीटी ग्रुप, बीपी पीएलसी शामिल हैं। उसके कर्मचारियों की कुल संख्या 1.49 लाख से अधिक हो गई। चौथी तिमाही में इसमें 4,906 की शुद्ध वृद्धि हुई।

 

कंपनी के निदेशक मंडल ने आलोच्य वित्त वर्ष के लिए 22 रपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके अलावा दस रपये प्रति इक्विटी शेयर के विशेष लाभांश की सिफारिश भी गई है। इन्फोसिस के बीपीओ परिचालन के दस साल पूरे हो रहे हैं।  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 13:27

comments powered by Disqus