Last Updated: Friday, April 13, 2012, 08:44
बेंगलूरु : देश की
दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने शुक्रवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में 35,000 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी, जिनमें से 13,000 कर्मचारी बीपीओ कारोबार के लिए होंगे।
इन्फोसिस के निदेशक मंडल के सदस्य और मुख्य वित्त अधिकारी वी बालकृष्णन ने कहा कि हम अगले साल और 35,000 लोगों को नियुक्त करेंगे, जिनमें 13,000 कर्मचारी बीपीओ कारोबार के लिए होंगे।
इन्फोसिस और इसकी सहयोगी कंपनियों ने वर्ष 2011-12 की चौथी तिमाही में और 10,676 कर्मचारियों की भर्ती की।
कंपनी में 31 मार्च, 2012 को 1,49,994 कर्मचारी थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 14:15