Last Updated: Monday, September 10, 2012, 11:05

नई दिल्ली : इन्फोसिस टेक्नोलाजीज ने आज कहा कि वह वैश्विक प्रबंधन परामर्श कंपनी लोडस्टोन होल्डिंग का 33 करोड़ स्विस फ्रांक (करीब 1,932 करोड़ रुपए) में करेगी। यह हस्तांतरण अक्तूबर 2012 के आखिर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
इन्फोसिस ने एक बयान में कहा कि लोडस्टोन के अधिग्रहण से उसके 850 कर्मचारी जुड़ेंगे और इन्फोसिस की परामर्श एवं प्रणाली एकीकरण (सीएंडएसआई) की क्षमता बढ़ेगी।
इस अधिग्रहण से इन्फोसिस के ग्राहकों में विनिर्माण, वाहन और जीव विज्ञान :लाईफ साइंसेज: उद्योग के 200 से ज्यादा ग्राहक जुड़ेंगे। इन्फोसिस के पास 700 ग्राहकों को समूह है।
इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक एस डी शिबूलाल ने कहा, इन्फोसिस और लोडस्टोन ग्राहकों का भरोसा बनाने और इसे बरकरार रखने में भरोसा करती हैं। ज्यूरिख मुख्यालय वाली कंपनी लोडस्टोन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को परामर्श देती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 11:05