इलाहाबाद बैंक का लाभ 68 फीसदी घटा

इलाहाबाद बैंक का लाभ 68 फीसदी घटा

कोलकाता : सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने मंगलवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 68.47 फीसदी गिरावट के साथ 126.15 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 400.22 करोड़ रुपये था।

कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुभलक्ष्मी पांसे ने संवाददाताओं से कहा कि गैर निष्पादित परिसंपत्तियां बढ़ने, अधिक प्रोविजनिंग करने और कर्ज पर लाभ कम मिलने के कारण शुद्ध लाभ में गिरावट रही। बैंक की कुल आय हालांकि बढ़कर 4,776.90 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 4,523.38 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय आलोच्य अवधि में घटकर 2.30 फीसदी रही, जो एक साल पहले 3.23 फीसदी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 16:27

comments powered by Disqus