Last Updated: Sunday, June 24, 2012, 15:12
नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं को सरकार से अभी तक 32 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं ने बीते वित्त वर्ष में ग्राहकों को इतनी राशि का प्रोत्साहन लाभ दिया था। इससे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 75 फीसदी की गिरावट आई है और बड़ी संख्या में डीलर अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं।
सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता इस साल 31 मार्च को समाप्त हो गई है। इससे इस क्षेत्र की बिक्री में 75 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है। पिछले दो-तीन माह में 275 इलेक्ट्रिक वाहन डीलर अपनी दुकानें बंद कर चुके हैं।
इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं के संगठन (एसएमईवी) के निदेशक सोहिंदर गिल ने कहा, ‘हमने ग्राहकों को इस योजना की आखिरी तारीख तक इस प्रोत्साहन का लाभ देना जारी रखा। 31 मार्च, 2012 तक नवीन एवं अक्षय उर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के पास हमारा बकाया 32 करोड़ रुपए का हो गया है।’
एमएनआरई द्वारा दिसंबर, 2010 में शुरू की गई इस योजना के तहत सरकार ने शेष बची 11वीं योजना की अवधि में देश में बिकने वाले प्रत्येक इलेक्ट्रिक वाहन पर यह प्रोत्साहन देने की घोषणा की थी। इस तरह सरकार को इलेक्ट्रिक वाहन पर 2010-11 और 2011-12 में यह प्रोत्साहन देना था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 24, 2012, 15:12