इस्पात की खपत करीब 5 फीसदी बढ़ेगी : टाटा स्टील

इस्पात की खपत करीब 5 फीसदी बढ़ेगी : टाटा स्टील

नई दिल्ली : टाटा स्टील ने कहा कि रीयल एस्टेट और वाहन क्षेत्रों से मांग सुस्त होने के चलते चालू वित्त वर्ष में इस्पात की खपत करीब 5 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एच.एम. नेररकर ने यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया कि हमारा अब भी यही विचार है कि चालू वित्त वर्ष में हमारी वृद्धि दर करीब 5 प्रतिशत रहेगी। बीते वित्त वर्ष में भारत में इस्पात की खपत महज 3.3 प्रतिशत बढ़ी थी जो पिछले तीन वषरें में सबसे कम है। वर्ष 2011-12 में यह 5.5 प्रतिशत, जबकि 2010-11 में 9.9 प्रतिशत बढ़ी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 24, 2013, 15:26

comments powered by Disqus