इस साल दिखेगी मारुति की नई 800 सीसी की कार

इस साल दिखेगी मारुति की नई 800 सीसी की कार

इस साल दिखेगी मारुति की नई 800 सीसी की कारनई दिल्ली : देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई 800 सीसी की कार इस साल के अंत तक उतारने की तैयारी में है। यह कार ईंधन की कम खपत करेगी, पर इसके साथ ही कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल आल्टो से महंगी होगी।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी अपने गुड़गांव संयंत्र में इस कार का वाणिज्यिक उत्पादन जुलाई या अगस्त से शुरू करेगी। इसे दिवाली पर पेश किया जाएगा।

एक सूत्र ने बताया, यह 800 सीसी की कार होगी, लेकिन प्रौद्योगिकी की दृष्टि से 800 सीसी के अन्य माडलों से बेहतर होगी। इसमें ईंधन की कम खपत होगी। ऐसे में इसका दाम मारुति 800 और आल्टो से अधिक होगा।

समझा जाता है कि मारुति ने विकास की लागत कम करने के लिए आल्टो के ही मौजूदा इंजन तथा प्लेटफार्म का इस माडल के लिए उन्नयन किया है।

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एम800 माडल का दाम 2.05 लाख से 2.30 लाख रुपये के बीच है। वहीं आल्टो की कीमत 2.40 से 3.43 लाख रुपये है। आल्टो के 1,000 सीसी के संस्करण का दाम 3.14 से 3.31 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 15:04

comments powered by Disqus