‘इस साल 7.5 करोड़ युवा रहेंगे बेरोजगार’ - Zee News हिंदी

‘इस साल 7.5 करोड़ युवा रहेंगे बेरोजगार’

 

जेनेवा : अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि 2012 में करीब 7.5 करोड़ युवा बेरोजगार रह जाएंगे। 'वर्ष 2012 में युवाओं के लिए वैश्विक रोजगार रुझान' रपट के मुताबिक बेरोजगार रह जाने वाले इन युवाओं की संख्या 15 से 24 वर्ष के बीच दुनिया के कुल युवा श्रम शक्ति का 12.7 फीसदी है। साथ ही यह संख्या 2007 की संख्या से 40 लाख अधिक है।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि 64 लाख युवा दुनिया भर में ऐसे हैं, जिन्होंने नौकरी की खोज बंद कर दी है और बाजार की बुरी चाल के कारण अपनी शिक्षा को जारी रखे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2016 तक इसमें कमी आने की उम्मीद नहीं है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 22:24

comments powered by Disqus