ईपीएफ खाताधारकों के लिए राहत, 15 अगस्त से होगा EPF का ऑनलाइन ट्रांसफर

ईपीएफ खाताधारकों के लिए राहत, 15 अगस्त से होगा EPF का ऑनलाइन ट्रांसफर

ईपीएफ खाताधारकों के लिए राहत, 15 अगस्त से होगा EPF का ऑनलाइन ट्रांसफरज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : ईपीएफ खाताधारकों को एक और सहूलियत जल्‍द मिलने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) 15 अगस्त से कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाते का ऑनलाइन ट्रांसफर करना शुरू कर देगा। इसका फायदा संगठन के पांच करोड़ से ज्यादा अंशधारकों को मिलेगा। नौकरी या शहर बदलने के चलते हर साल करीब 13 लाख अंशधारक पीएफ अकाउंट के ट्रांसफर के लिए आवेदन करते हैं।

अकाउंट ट्रांसफर के लिए ईपीएफओ ने पिछले गुरुवार से ही नियोक्ताओं के डिजीटल हस्ताक्षर लेने शुरू कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, ईपीएफओ को उम्मीद है अगले दो हफ्तों में संगठन से जुड़े सभी नियोक्ताओं के डिजीटल हस्ताक्षर का पंजीकरण हो जाएगा। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस से मौके से इस सेवा की शुरुआत हो सकती है। इसके बाद कर्मचारी अपने खाते के ट्रांसफर के लिए नियोक्ताओं के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे जहां कर्मचारियों को ईपीएफओ दफ्तर का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी, वहीं समय की भी बचत होगी।

एक अनुमान के मुताबिक, अकाउंट ट्रांसफर के करीब 80 फीसद मामले आइटी कंपनियों से आते हैं। पिछले वित्ता वर्ष 2012-13 में ईपीएफओ ने 1.07 करोड़ दावों का निपटारा किया था। इसमें 88 फीसद मामले 30 दिन में निपटाए गए थे। इस साल 1.2 करोड़ दावे आने की उम्मीद है। इसमें से 13 लाख दावे अकाउंट ट्रांसफर के होने की उम्मीद है।

First Published: Monday, July 29, 2013, 09:37

comments powered by Disqus