ईरान ने बंद किया जर्मनी को तेल देना - Zee News हिंदी

ईरान ने बंद किया जर्मनी को तेल देना

 

तेहरान : ईरान के सरकारी टेलिविजन के अनुसार देश ने जर्मनी को तेल का निर्यात रोक दिया है। एक दिन पहले ही ईरान ने स्पेन और यूनान को भी कच्चे तेल का निर्यात बंद करने की घोषणा की थी। टेलिविजन ने आज प्रसारित एक रिपोर्ट में कहा कि ईरान ने जर्मनी को कच्चे तेल की बिक्री रोक दी है।

 

तेहरान ने यह कदम उस कारवाई के खिलाफ उठाया गया है जिसमें यूरोपीय संघ ने जुलाई से तेल आयात बंद करने का फैसला किया है। यूरोपीय संघ ने ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम के चलते उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाया है।

 

प्रतिबंधों के खिलाफ बदले की कारवाई करते हुये ईरान ने ब्रिटेन और फ्रांस को भी तेल की बिक्री बंद कर दी है । ईरान ने इटली को भी तेल निर्यात में कटौती करने की घोषणा की है। पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम परमाणु हथियार बनाने के लिये है, हालांकि ईरान इस आरोप को खारिज करता रहा है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 12, 2012, 00:04

comments powered by Disqus