Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 07:41
सिंगापुर : ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पश्चिमी देशों के कदमों को लेकर चिंता के बीच एशियाई कारोबार में तेल की कीमत में आज तेजी दर्ज की गई।
न्यूयॉर्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत अप्रैल डिलीवरी के लिए 40 सेंट्स बढ़कर 105.10 डालर प्रति बैरल रही। इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल की कीमत अप्रैल डिलीवरी के लिये 50 सेंट्स बढ़कर 122.48 डालर प्रति बैरल दर्ज की गयी। एएनजेड रिसर्च के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक निक ट्रेवेथान ने कहा कि कीमत में वृद्धि का कारण ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 13:11