ईसीबी के जरिए 30 करोड़ डॉलर जुटाएगी जेट एयरवेज

ईसीबी के जरिए 30 करोड़ डॉलर जुटाएगी जेट एयरवेज

ईसीबी के जरिए 30 करोड़ डॉलर जुटाएगी जेट एयरवेजमुंबई : विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने गुरुवार को कहा कि वह एतिहाद एयरवेज सौदे से मिलने वाले 74.9 करोड़ डॉलर की राशि से उसे अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। कंपनी को लगातार दूसरी तिमाही में घाटा हुआ है।

कंपनी ने कहा है कि उसकी बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिए 30 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना है जिसका इस्तेमाल वह ऊंची लागत वाले ऋण के निपटान में करेगी।

जेट एयरवेज को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 355.38 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि बीते साल की इसी तिमाही में उसे 24.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब जेट एयरवेज को नुकसान हुआ है।

जेट एयरवेज ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि जून 2013 की तिमाही में परिचालन से कुल आय घटकर 4,005.15 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले साल की इसी तिमाही में 4,587.27 करोड़ रुपये थी।

एतिहाद-जेट सौदे को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से सशर्त मंजूरी मिली है और इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलनी बाकी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 9, 2013, 11:21

comments powered by Disqus