उंचे घाटे में अधिक धन मांगना गैर जिम्मेदाराना: मोंटेक

उंचे घाटे में अधिक धन मांगना गैर जिम्मेदाराना: मोंटेक

नई दिल्ली : योजना आयोग ने आज कहा कि अगर वह ऐसे समय में योजना व्यय के लिए अधिक धन आवंटित करने की मांग सरकार से करता जबकि राजकोषीय घाटा बढ रहा है, तो यह थोड़ा गैर जिम्मेदाराना होता। आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह ने संवाददाताओं के साथ बजट बाद की चर्चा में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जबकि राजकोषीय घाटे को काबू किया जाना है योजना आयोग द्वारा सरकार को अधिक योजना परिव्यय के लिए तंग करना थोड़ा गैर जिम्मेदाराना होता। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को उंचे राजकोषीय घाटे के साथ काम करने की अनुमति दी जाती है तो संकट होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 16:46

comments powered by Disqus