उछाल के साथ बंद हुए बाजार

उछाल के साथ बंद हुए बाजार

मुम्बई : सप्ताह के पहले दिन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा दरें घटाए जाने की उम्मीद से बाजार 2 फीसदी उछले। सेंसेक्स 304 अंक चढ़कर 17144 और निफ्टी 100 अंक चढ़कर 5200 पर बंद हुए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती की वजह से घरेलू बाजारों ने जोरदार तेजी के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 17000 का स्तर पार कर लिया। ईसीबी के राहत देने के भरोसा दिलाए जाने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी आई है।

दोपहर के कारोबार तक बाजारों ने अपनी मजबूती बनाए रखी और निफ्टी 5150 के स्तर पर बना रहा। यूरोपीय बाजारों के बढ़त पर खुलने से घरेलू बाजारों का जोश बढ़ा। सेंसेक्स में 250 अंक का उछाल आया।

सरकारी बैंकों के उम्मीद से बेहतर नतीजों ने बाजार की तेजी और बढ़ाया। साथ ही, मंगलवार की आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी बैठक के पहले बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी नजर आई।

कारोबार के आखिरी आधे घंटे में बाजारों ने रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 325 अंक उछला और निफ्टी ने 5200 का अहम स्तर पार कर लिया।

निफ्टी मिडकैप में जीवीके पावर, एचडीआईएल, एनसीसी, पुंज लॉएड 6 फीसदी चढ़े। बीएसई मिडकैप में प्रदीप ओवरसीज, श्री लक्ष्मी कोट्स्यान, सिग्नेट, सुर्या रोशनी 13.5-8.75 फीसदी उछले।

शानदार तिमाही नतीजों की वजह से ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक 10-3.5 फीसदी चढ़े। अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा होने की वजह से स्पाइसजेट 22.5 फीसदी उछला। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 16:38

comments powered by Disqus