Last Updated: Monday, July 1, 2013, 09:26

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : उत्तर रेलवे का नया टाइम टेबल आज (एक जूलाई) से लागू हो गया है। इस वर्ष उत्तर रेलवे के बेड़े में कुल 42 यात्री ट्रेनें शामिल की गई हैं जिनमें 33 मेल और एक्सप्रेस तो नौ लोकल ट्रेनें हैं।
उत्तर रेलवे ने इस बार एनसीआर के लिए दो डीजल मल्टीपल यूनिट (डेमू) ट्रेन और एक मेमू ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है। नई ट्रेनों के लिए रूट और समय तय कर लिया गया है। नए टाइम टेबल में 9 एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा भी बढ़ाई गई है और 17 के रूट को विस्तारित किया गया है। 10 ट्रेनों के संचालन दिवस में परिवर्तन किया गया है और दो ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कटरा के लिए एसी एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, भुवनेश्वर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर, सीकर और राजकोट के लिए नई ट्रेन चलेगी। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से तिरुवनंतपुरम, लोकमान्य तिलक एसी एक्सप्रेस चलेगी। पुरानी दिल्ली से छपरा, अंबाला कैंट, होशियारपुर के लिए भी नई ट्रेन चलेगी।
First Published: Monday, July 1, 2013, 09:26