उत्साहजनक दौर में भारत-आसियान संबंध: PM

उत्साहजनक दौर में भारत-आसियान संबंध: PM

उत्साहजनक दौर में भारत-आसियान संबंध: PM नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत-आसियान संबंध इस समय उत्साहजनक चरण में हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि सेवा और निवेश में मुक्त व्यापार समझौता संबंधों का कायाकल्प करने वाला साबित हो सकता है।

सिंह ने यहां आठ देशों की भारत-आसियान कार रैली का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और आसियान देशों को आपस में संपर्क सुविधाओं का ऐसा जाल तैयार करना चाहिए से जिससे की इस क्षेत्र के आर्थिक विस्तार की विशास संभावनाओं का फायदा लिया जा सके।

आसियान देशों की सरकारों के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों की मौजूदगी में सिंह ने कार रैली के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सिंह ने कहा, ‘आने वाले वर्षों में हम सम्पक सुविधाओं का जो ताना बाना बुनेंगे उस पर ही हमारा भविष्य निर्भर करेगा।’

उन्होंने कहा,‘ इन भौतिक संपर्कों को डिजिटल लिंक से और मजबूती मिलेगी तथा हमारी युवा पीढ़ी को उससे अपना बेहतर नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी। इस भौतिक और डिजिल दोनों प्रकार के संपर्क नेटवर्क से क्षेत्र में विशाल आर्थिक संभावनाएं उभरेंगी, विकास को गति मिलेगी तथा हमारी रणनीतिक भागीदारी अधिक मजबूत होगी।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-आसियान गठजोड़ ‘उत्साहजनक चरण’ में है। दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों को रणनीतिक भागीदारी के स्तर तक पहुंचाकर और सेवा व निवेश के संबंध में मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम स्वरूप देकर संबंधों को नया आयाम दिया है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि वस्तु व्यापार संबंधी समझौते की तरह सेवा और निवेश संबंधी समझौता कायाकल्पकारी होगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 दिन में करीब 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इस कार रैली से भारत और आसियान के बीच सभी पहलुओं से संपर्क मजबूत करने की महत्ता स्पष्ट होती है।

उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन सप्ताह में इस कार रैली ने भारत और आसियान के बीच मित्रता के पुरातन संबंधों की याद फिर जगा दी है। इस रैली ने इस बात को भी उजागर किया है कि वर्तमान समय में हमारे बीच स्वाभाविक रणनीतिक संबंधों की महत्ता कितनी है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 18:50

comments powered by Disqus