उन्‍नत स्‍वरूप में दस्‍तक देने को तैयार आकाश-2 टैबलेट

उन्‍नत स्‍वरूप में दस्‍तक देने को तैयार आकाश-2 टैबलेट

उन्‍नत स्‍वरूप में दस्‍तक देने को तैयार आकाश-2 टैबलेट ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : दुनिया का सबसे सस्‍ता टैबलेट एक बार फिर नए स्‍वरूप में दस्‍तक देने को तैयार है। इस बार आकाश-2 टैबलेट कई नई एवं उन्‍नत खूबियों से लैस है। भारतीय छात्रों के लिए इस टैबलेट की कीमत 1960 रुपये (35 यूएस डॉलर) रखी गई है। जानकार और विशेषज्ञ अभी से इस टैबलेट को `क्रांतिकारी` बता रहे हैं।

इस टैबलेट को अक्‍टूबर के शुरुआत में लांच करने की संभावना है। गौर हो कि दुनिया की प्रतिष्ठित फोर्ब्‍स मैग्‍जीन ने भी आकाश-2 टैबलेट को `वास्‍तव में दुनिया को बदलने वाला` बताया है। ज्ञात हो कि आकाश-1 को अक्‍टूबर, 2011 में लांच किया गया था, जिसमें कई बाधाएं आई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, आकाश-2 में जो विशेष खूबियां दी गई हैं, वह इस प्रकार हैं।

टच पैनल: मल्‍टी टच प्रोजेक्टिव क्षमता से लैस।
प्रोसेसर: कोर्टेक्‍स A8-1GHz
रैम : 512 MB (आकाश-1 में 256 एमबी था)
ओएस: आकाश-2 एंड्रायड 4.0.3 में संचालित
सेंसर : आकाश-1 में कोई सेंसर नहीं था, जबकि आकाश-2 जी सेंसर से लैस।
बैटरी : 3,000mAh बैटरी से युक्‍त, जो इसे दीर्घ अवधि का बनाएगा।
कैमरा: पहले की तुलना में आकाश-2 में वीजीए कैमरा।
नेटवर्क: आकाश-2 वाईफाई (WiFi) तकनीक से युक्‍त।


उधर, भारत ने सस्ती कीमत वाले टैबलेट ‘आकाश’ के विनिर्माण के लिए तुर्कमेनिस्तान के साथ संयुक्त उद्यम के गठन का प्रस्ताव किया है। इसके तहत आकाश की आपूर्ति तुर्कमेनिस्तान के विद्यार्थियों को की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तुर्कमेनिस्तान की यात्रा पर गए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने संयुक्त उद्यम के गठन का प्रस्ताव किया है। यह संयुक्त उद्यम भारत में आकाश का विनिर्माण करेगा।

इसमें कहा गया है कि भारतीय पक्ष टैबलेट के आवश्यक हार्डवेयर और साफ्टवेयर को डिजाइन करेगा, जो तुर्कमेनिस्तान की जरूरत को पूरा कर सकेगा। बयान में कहा गया है कि सस्ते टैबलेट की आपूर्ति के अलावा संयुक्त उद्यम कंपनी अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसका विपणन कर सकती है।

First Published: Thursday, September 20, 2012, 12:56

comments powered by Disqus