उपभोक्ताओं की अच्छी धारणा से सोने की मांग बन रहेगी: विशेषज्ञ

उपभोक्ताओं की अच्छी धारणा से सोने की मांग बन रहेगी: विशेषज्ञ

उपभोक्ताओं की अच्छी धारणा से सोने की मांग बन रहेगी: विशेषज्ञ नई दिल्ली : स्वर्ण उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार द्वारा सोने के आयात शुल्क में वृद्धि से उसकी मांग पर बहुत ज्यादा अंकुश नहीं लगेगा तथा निकट भविष्य में इसकी मांग और बढ़ेगी जिससे मूल्यवान धातु के दाम चढ़ेंगे।

सोने के आयात से बढ़ते चालू खाते के घाटे को देखते हुए सरकार ने सोने की मांग पर अंकुश लगाने के लिये पिछले सप्ताह पीली धातु पर आयात शुल्क 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया। जेआरजी वेल्थ मैनेजमेंट लि. में जिंस एवं मुद्रा डेरिवेटिव्स मामलों के प्रमुख हरीश गलीपेल्ली ने कहा कि आयात शुल्क में वृद्धि की घोषणा के बाद सोने की खरीद में तेजी देखी गयी। इसका कारण कारोबारियों को आपूर्ति कम होने की आशंका थी।

उन्होंने कहा, ‘एक देश के रूप में हम सोने को लेकर भावुक हैं। अत: सोने के आयात पर अंकुश से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि इससे कीमत बढ़ने की संभावना है और सोने पर आयात शुल्क बढ़ने के बाद इसके पांच सप्ताह के उच्च स्तर पर जाना स्पष्ट रूप से इस ओर इशारा करता है।’ आयात शुल्क में वृद्धि के बाद लगातार दो दिन 6 और 7 जून को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 640 रपये बढ़कर पांच सप्ताह के उच्च स्तर 28,300 प्रति 10 ग्राम बंद हुआ।

जियोजित कामट्रेड के पूर्णकालिक सदस्य सी पी कृष्णन ने कहा कि इन बातों के साथ रिजर्व बैंक ने सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। इससे निकट भविष्य से लेकर मध्यम अवधि में सोने के व्यापार में सट्टेबाजी कम होगी।
सीपी कृष्णन ने कहा, ‘सोने के आयात शुल्क में वृद्धि से धातु की मांग कम होगी। सोने में सट्टेबाजी कम होगी। अब सोना निवेश के रूप में बेहतर विकल्प नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि शुल्क का अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण कीमतों पर भी असर होगा क्योंकि भारत उसका सबसे बड़ा उपभोक्ता है और भारत में सोने के आयात पर अंकुश से निश्चित तौर पर वैश्विक मांग प्रभावित होगी।

हालांकि कृष्णन ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर खरीदारों के लिये सोना आकषर्क बना रहेगा और इससे निकट भविष्य में कीमत चढ़ेगी। इस साल सोने के परिदृश्य के बारे में गलीपेल्ली ने कहा कि यह 23,000 रपये से 28,000 रपये प्रति 10 ग्राम रह सकता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,300 से 1,480 डालर प्रति औंस रहने का अनुमान है। कृष्णन के अनुसार 2014 तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,500 डालर प्रति औंस रहने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 9, 2013, 16:45

comments powered by Disqus