Last Updated: Monday, January 14, 2013, 16:13
मुंबई : प्रख्यात अर्थशास्त्री उर्जित पटेल ने सोमवार को रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाल लिया। वह सुबीर गोकर्ण की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले महीने अपना कार्यकाल पूरा किया। रिजर्व बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि पटेल को तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है और वह चौथे डिप्टी गवर्नर होंगे। आरबीआई में अन्य तीन डिप्टी गवर्नर हैं- केसी चक्रबर्ती, आनंद सिन्हा और एचआर खान।
डिप्टी गवर्नर नियुक्त होने से पहले पटेल बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के सलाहकार :उर्जा व ढांचागत: थे। इससे पहले, रिजर्व बैंक के साथ 1996 से 1997 के बीच के कार्यकाल में वह आईएमएफ से प्रतिनियुक्ति पर आए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 16:13