Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 00:50
मुंबई : उतार चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया आज 55.20 रुपये प्रति डालर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर को छूने के बाद आयातकों और विदेशी कोषों की देर से आई डालर मांग के कारण कारोबार की समाप्ति पर 11 पैसे की गिरावट के साथ 55.65 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। इसके साथ ही रुपये में दो दिनों से जारी तेजी थम गई।
अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 55.50 रुपये प्रति डालर पर खुला जो गत शुक्रवार को 55.54 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। निर्यातकों की सतत डालर बिकवाली से सुबह के कारोबार में यह 55.20 रुपये प्रति डालर की उंचाई को छू गया।
लेकिन बाद में आयातकों और विदेशी निधियों की भारी डालर मांग के कारण यह 55.67 रुपये प्रति डालर के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 55.65 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने आज 637.14 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जिससे घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ गया जिसमें 56.52 रुपये प्रति डालर के रिकार्ड निम्न स्तर के छूने के बाद फिर से तेजी आई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 00:50