Last Updated: Monday, August 5, 2013, 23:41

कोलकाता : उद्योग मंडल सीआईआई ने सोमवार को कहा कि भारत को निवेश आकषिर्त कर 8 से 9 फीसद की वृद्धि दर ही राह पर फिर लौटने की जरूरत है। इसके साथ ही सीआईआई ने कहा कि ऊंची ब्याज दरों की वजह से निवेश रक रहा है।
सीआईआई के अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऊंची ब्याज दरें उलटा प्रभाव डालती हैं और इससे निवेश हतोत्साहित होता है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने अपने मौद्रिक नियंत्रणों से उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाने का अच्छा काम किया है। लेकिन दीर्घावधि की आर्थिक वृद्धि के लिए ब्याज दरें काफी ऊंची हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए नकद आरक्षित अनुपात में एक प्रतिशत तथा रेपो दरों में 0.75 फीसद की कटौती की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 5, 2013, 23:41