‘ऊंची मुद्रास्फीति के चलते महंगे ऋण की नति जरूरी’

‘ऊंची मुद्रास्फीति के चलते महंगे ऋण की नति जरूरी’

‘ऊंची मुद्रास्फीति के चलते महंगे ऋण की नति जरूरी’ मुंबई : ब्याज दरों में कमी के उपाय न करने के लिए उद्योग जगत की उलाहना झेल रहे रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने केंद्रीय बैंक के रुख को मौजूदा परिस्थिति में सही ठहराया है।

उन्होंने मंगलवार को कहा कि मौजूदा अभी मुद्रास्फीति का स्तर काफी ऊंचा है। इस लिए ऋण महंगा रखने की जरूरत है तभी आगे मजबूती के साथ तेज आर्थिक वृद्धि हो सकेगी।

इंडियन मर्चेंट्स चेंबर द्वारा आयोजित एक समारोह में सुब्बाराव ने कहा, हम चाहते हैं कि आने वाले वर्ष में कम और स्थिर मुद्रास्फीति के साथ आर्थिक वृद्धि हो पर मुद्रास्फीति का इस समय जो स्तर है वह स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा, हम यह मानना चाहेंगे कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने मुद्रास्फीति को कम करने में मदद की। हमने फैसला लेते समय मूल्य सूचकांकों पर निगाह डाली चाहे थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) हो या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई ) जो हमारे फैसलों को आंकना चाहते हैं उन्हें उन सूचकांकों पर नजर डालनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 19, 2012, 21:00

comments powered by Disqus