Last Updated: Friday, March 16, 2012, 12:06
मुंबई : उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बंबई शेयर बाजार को सेंसेक्स शुक्रवार को आम बजट के दिन 210 अंक लुढ़क गया। हालांकि, वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख था, लेकिन बजट में उंचे कर प्रस्तावों से बाजार धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई।
एक समय सेंसेक्स 17,871 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा 2012-13 का बजट पेश होने के साथ ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई और यह 209.65 अंक या 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,466.20 अंक पर गया।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 62.60 अंक या 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,317.90 अंक रह गया। रिफाइनरी, बिजली और भारी मशीनरी कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज हुई। ब्रोकरों ने कहा कि प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) और सेवा कर में वृद्धि से बिकवाली का जोर चला। उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए अधिक कर जुटाने के प्रस्तावों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
दिल्ली के एक ब्रोकर ने कहा कि करों की दर में वृद्धि से बेशक राजकोषीय घाटा कम होगा, लेकिन आम जनता के लिए चीजें महंगी हो जाएंगी, जिससे महंगाई बढ़ेगी और उपभोक्ता मांग प्रभावित होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3.27 प्रतिशत और ओएनजीसी में 4.66 फीसद की गिरावट आई। बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट दर्ज हुई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 17:36