Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 11:56
मुंबई : वित्त मंत्रालय ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जानबूझकर ऋण नहीं लौटाने वालों को अपनी कंपनी के प्रबंधन से हाथ धोना पड़ सकता है। साथ ही संबंधित बैंकों से चूक करने वाली कंपनियों से प्रबंधन में बदलाव की मांग करने को कहा।
वित्तीय सेवा मामलों के सचिव राजीव टकरू ने एफटाईबीएसी बैंकिंग शिखर सम्मेलन के दौरान कहा कि जो लोग जानबूझकर ऋण लौटाने में चूक करते हैं, उन्हें अपनी कंपनी के नियंत्रण एवं प्रबंधन से हाथ धोना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों का पैसा खतरे पड़ता है। टकरू ने कहा कि बैंकों को कंपनी से प्रबंधन में बदलाव के लिए कहना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 11:56