'ऋण बकायेदारों को नहीं मिलेगी छूट' - Zee News हिंदी

'ऋण बकायेदारों को नहीं मिलेगी छूट'

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने आज बैंकों की गैर निष्पादित राशि (एनपीए) को संतोषजनक स्तर पर बताया लेकिन साथ ही कहा कि ऋण बकायेदारों को सरकार किसी प्रकार की छूट नहीं देगी और सभी ऋणों की वसूली की जाएगी।

 

वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने लोकसभा में प्रतापराव गणपत राव जाधव तथा रतन सिंह के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी लेकिन साथ ही कहा कि ऋणों की वसूली के लिए विभिन्न प्रकार के कानूनी उपाय हैं और इसकी खातिर किसी प्रकार का गैर कानूनी दबाव नहीं डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2011 की स्थिति के अनुसार राष्ट्रीयकृत बैंकों में ऐसे 1331 खाते थे जिनके खाताधारकों पर एक करोड़ रुपये या उससे अधिक की ऋण राशि बकाया थी। इन खाताधारकों पर कुल 14245 करोड़ रुपये की राशि बकाया थी।

 

मीना ने बताया कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के मामले में इस अवधि में ऐसे 2492 खातों के खाताधारकों पर 25041 करोड़ रुपये की राशि बकाया थी। इसी प्रकार भारतीय स्टेट बैंक समूह में 445 खातों के खाताधारकों पर 4646 करोड़ रुपये की धनरिाश ऋण के रूप में बकाया थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 15:34

comments powered by Disqus