Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 17:59
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्यातकों को बैंक ऋण मिलने में आ रही दिक्कतों तथा इनको दूर करने के लिए उपाय सुझाने को एक तकनीकी समिति का गठन किया है। समिति निर्यातकों को ऋण के लिए लागत को तर्कसंगत बनाने तथा प्रक्रियागत खामियों को दूर करने के लिए उपाय सुझाएगी। समिति का गठन रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक जी. पद्मनाभन की अध्यक्षता में किया गया है।
केंद्रीय बैंक के बयान में कहा गया है कि एक्जिम बैंक, एक्पोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (ईसीजीसी), चुनिंदा बैंक, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो), इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) तथा फारेक्स डीलर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (फेडाई) के प्रतिनिधि समिति में शामिल होंगे।
रिजर्व बैंक ने कहा, ‘समिति निर्यात के लिए बैंक वित्त से संबंधित मौजूदा नीतियों प्रक्रियाओं की समीक्षा करेगी और समयबद्ध तरीके से उचित और बिना बाधा वाला ऋण उपलब्ध कराने के सुझाव देगी।’ रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने बैंकरों के साथ तीसरी तिमाही की मौद्रिक समीक्षा में समिति के गठन का फैसला किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 17:59