Last Updated: Monday, November 5, 2012, 12:38
वियनतियाने : यूरोपीय और एशिया के दर्जनों नेता सोमवार को लाओस में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सम्मेलन में यूरो क्षेत्र के ऋण संकट के अलावा क्षेत्र में बढ़ती अशांति पर भी चर्चा होगी।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसियो ओलांद तथा इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी सम्मेलन में एशियाई नेताओं को यह भरोसा दिलाने का प्रयास करेंगे कि यूरो क्षेत्र का ऋण संकट अब काबू में आ रहा है।
यह राजनयिक प्रयास इस बात का संकेत है कि ऋण संकट के बोझ से दबा यूरोप एशियाई की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं को काफी महत्व देता है। साथ ही वह क्षेत्र में अमेरिका के बढ़ते दखल को भी कम करने का इच्छुक है। यूरोपीय आयोग के प्रमुख जोस मैनुअल बारोरो ने सम्मेलन से पहले बैंकॉक में संवाददाताओं से कहा कि हमारा मानना है कि आर्थिक विकास की दृष्टि से एशिया हर दिन अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 12:38