Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 03:17
न्यूयॉर्क : भेदिया कारोबार में अपने अरबपति मित्र राज राजारत्नम को गोपनीय सूचनाएं देने के आरोप का सामना कर रहे रजत गुप्ता एक करोड़ डॉलर के मुचलके पर आज रिहा हो गए।
गुरुवार को यहां अमेरिकी जिला अदालत में 62 वर्षीय गुप्ता ने खुद को निर्दोष बताया।
गोल्डमैन साक्स के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता ने भेदिया कारोबार में बुधवार को अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के समक्ष सरेंडर कर दिया था। एफबीआई के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि गुप्ता ने एफबीआई के मैनहटन कार्यालय में सुबह 8:10 बजे खुद को कानून के हवाले कर दिया।
रजत गुप्ता भारत और अमेरिकी के कंपनी जगत में एक दिग्गज प्रबंध प्रबंधक की ख्याति रखते थे। पर उनका नाम श्रीलंका के अरबपति निवेशक राजरत्नम के खिलाफ अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (सैक) द्वारा भेदिया कारोबार की जांच के दौरान सामने आया। उनकी राजरत्नम से मित्रता थी। उन्होंने कंसल्टेन्सी फर्म मैकेन्जे एंड कंपनी का नेतृत्व भी किया।
रजत गुप्ता गोल्डमैन और प्राक्टर एंड गैम्बल की आंतरिक सूचनाएं प्रतिभूति कारोबारी राजरत्नम को पहुंचाया करते थे। आरोप है कि उन्होंने गोल्डमैन साक्स में वारन बुफे के 5 अरब डॉलर के निवेशक की योजना का भेद राजरत्नम को बता दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 21:54