एक बार फिर बढ़ेगा रेल यात्री किराया?-Another rail fare hike soon?

एक बार फिर बढ़ेगा रेल यात्री किराया?

एक बार फिर बढ़ेगा रेल यात्री किराया?ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: रेल यात्री किराये में एक बार फिर इजाफे की मार आम लोगों को झेलनी पड़ सकती है। एक अखबार की खबर के मुताबिक रेलवे AC-3 श्रेणी,चेयर कार और स्लीपर क्लास में एक बार फिर किराया बढ़ाने की योजना बना रहा है।

हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला 15 फरवरी को होगा जब रेलवे मंत्री पवन बंसल प्रबंधकों के साथ सालाना बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि रेल मंत्रालय ने रेल बजट में 3 से 5 पैसे प्रति किलोमीटर तक रेल किराया बढ़ाने का फैसला किया है। रेल बजट में बढ़े किराए का ऐलान होगा। डीजल महंगा होने से रेल मंत्रालय पर रेल किराया महंगा करने का दबाव बढ़ा है। साथ ही रेलवे किराया बढ़ाकर अपनी माली हालत को भी दुरुस्त करना चाहता है।

अभी हाल ही में रेल यात्री किराये में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। जनवरी में रेल किराये में बढ़त से रेलवे को सालाना 6,600 करोड़ की आमदनी होने की उम्मीद है। फिर भी रेलवे ने सरकार से 38,000 करोड़ रुपए की बजट सहायता मांगी है।


First Published: Wednesday, February 6, 2013, 11:18

comments powered by Disqus